साल की सबसे अवेटड भारतीय फिल्मों में से एक प्रभास स्टारर ‘सालार’ की रिलीज डेट अपनी तय रिलीज डेट से आगे बढ़ा दी गई थी। अब इसे लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आई है। केजीएफ के प्रशांत नील द्वारा निर्देशित पैन-इंडिया एक्शन थ्रिलर फिल्म शाहरुख खान की फिल्म के साथ क्लैश होने जा रही है।
तरण आदर्श ने एक पोस्ट शेयर किया है जिसमे लिखा गया है, ‘हां, ये सच है कि इस क्रिसमस पर शाहरुख वर्सेज़ प्रभास यानी ‘डंकी’ वर्सेज़ ‘सालार’ होगी।एग्ज़िबिटर्स को एक मेल मिला है जिसमें कहा गया है कि फिल्म सालार इसी क्रिसमस पर आएगी 22 दिसंबर 2023 को। इसे लेकर निर्माता HombaleFilms द्वारा ऑफिशियल अनाउंसमेंट शुक्रवार को किया जाएगा।’
उन्होंने आगे लिखा है, ‘ये दूसरी बार है जब होम्बले फिल्म्स शाहरुख के साथ टकरा रहा है। इससे पहले साल 2018 में क्रिसमस पर ‘ज़ीरो’ वर्सेज़ ‘केजीएफ’आई थी।’