अश्विन की उंगलियों पर नाचे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी

अश्विन की उंगलियों पर नाचे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी

इंदौर: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में भारत के अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने 7 ओवर में 41 रन देकर 3 बड़े विकेट अपने नाम किए। उनकी इस गेंदबाजी के कारण ही ऑस्ट्रेलियाई टीम 317 रनों के जवाब में 217 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। अश्विन के इन तीन विकेट में से मार्नस लाबुशेन का बहुत ही खास रहा। अश्विन ने लाबुशेन को जिस तरह से आउट किया वह देखने लायक था।

दरअसल 13वें ओवर की पांचवीं गेंद पर अश्विन ने सीधे विकेट के लेंथ में गेंदबाजी की। इस दौरान लाबुशेन को बिल्कुल भी अंदाजा नहीं था कि गेंद हल्का सा टर्न लेकर अंदर को आएगी। फिर क्या था लाबुशेन से चूक हुई और गेंद सीधे विकेट से जाकर हिट हुई। लाबुशेन को खुद भी अपने आउट होने पर यकीन नहीं हो रहा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *