अयोध्या में बन रहे भगवान श्रीराम के मंदिर के उद्घघाटन को लेकर तैयारियों जोरों पर है। भाजपा लोकसभा के आम चुनाव से पहले किसी भी हाल में रामलला के मंदिर को आम लोगों के लिए खोलना चाहती है। इसके लिए सूबे की योगी सरकार मिशन मोड में काम भी कर रही हैं। वहीं, अब उद्घघाटन समारोह को लेकर बड़ी खबर साामने आई है। दरअसल, राम मंदिर निर्माण समिति की दो दिवसीय बैठक में कई बड़े फैसले लिए गए है।
इसके मुताबिक मंदिर के उद्घाटन के समय साधु संत दंड, छत्र, चंवर व पादुका लेकर परिसर में प्रवेश नहीं कर पायेंगे। वहीं, सभी को सुरक्षा मानकों का पालन करने के बाद ही परिसर में प्रवेश दिया जाएगा। बता दें के उद्घाटन समारोह में प्रधानमंत्री मोदी से लेकर कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों के मौजूद रहने की उम्मीद है।