सुजलॉन के मिला बड़ा ऑर्डर, अब रॉकेट बनेगा कंपनी का शेयर!

सुजलॉन के मिला बड़ा ऑर्डर, अब रॉकेट बनेगा कंपनी का शेयर!

नई दिल्ली: भारत की सबसे बड़ी रिन्यूएबल एनर्जी सॉल्यूशन प्रोवाइडर कंपनी सुजलॉन ग्रुप (Suzlon Group) को ग्लोबल रिन्यूएबल पावर प्रॉड्यूसल ब्राइटनाइट से नया ऑर्डर मिला है। यह 100 मेगावाट को-लोकेटेड विंड-सोलर हाइब्रिड प्रोजेक्ट में 29.4 मेगावाट विंड इंस्टॉल्ड कैपिसिटी के विकास के लिए है। साथ ही कंपनी महाराष्ट्र के उस्मानाबाद में हाइब्रिड लेटिस ट्यूबलर (HLT) टावर और 2.1 मेगावाट की रेटेड क्षमता के साथ अपने S120-140 मीटर विंड टरबाइन जेनरेटर (WTG) की 14 इकाइयां स्थापित करेगा। इस प्रोजेक्ट के अप्रैल 2024 से चरणबद्ध तरीके से शुरू होने की उम्मीद है। सुजलॉन आपूर्ति, स्थापना और कमीशनिंग के स्कोप के साथ इस प्रोजेक्ट को एग्जीक्यूट करेगा। इसके अतिरिक्त, सुजलॉन पोस्ट-कमीशनिंग ऑपरेशन और रखरखाव सेवाएं भी प्रदान करेगी।

सुजलॉन एनर्जी लिमिटेड विंड टरबाइन जेनरेटर और उससे जुड़े कंपोनेंट्स निर्माण में माहिर है। इस कंपनी में दिग्गज निवेशक मुकुल अग्रवाल की 1.05% हिस्सेदारी है जो 13 करोड़ शेयरों के बराबर है। सुजलॉन एनर्जी लिमिटेड के शेयर शुक्रवार को 0.51% गिरकर 25.36 रुपये पर आ गए। कारोबार के दौरान 25.86 रुपये के उच्चतम और 24.5 रुपये के न्यूनतम स्तर पर पहुंचा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *