सिनेमाघरों में शाहरुख खान की ‘जवान’ के अलावा अब शिल्पा शेट्टी की ‘सुखी’ और विक्की कौशल की ‘द ग्रेट इंडियन फैमिली’ भी रिलीज हो गई है। अब ऐसे में दो पुरानी फिल्में ‘गदर 2’ और ‘ड्रीम गर्ल 2’ के बाय कहने का वक्त आ गया है। आइए जानते हैं इन फिल्मों ने गुरुवार को कितनी कमाई की है।
वेबसाइट sacnilk पर मौजूद रिपोर्ट के मुताबिक, अगर बात करें सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म ‘गदर 2’ की करें तो 42वें दिन इसने .45 लाख रुपये की कमाई की है। इसी के साथ छठे वीक में अनिल शर्मा निर्देशित इस फिल्म ने कुल 4.72 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। फिल्म ने कुल 42 दिनों में 522.00 करोड़ रुपये की कमाई कर डाली है।