जहां कभी सुनाई देती थी गोलियों की आवाज वहां वह रही विकास की धारा- भूपेश बघेल

जहां कभी सुनाई देती थी गोलियों की आवाज वहां वह रही विकास की धारा- भूपेश बघेल

रायपुर: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले का जिक्र आते ही आंखों के सामने नक्सली गतिविधियों की तस्वीर तैर जाती हैं। मगर अब स्थिति बदल रही है, यहां न केवल कविता की स्वर लहरी सुनाई देने लगी है, बल्कि यह खेल जगत में इतिहास रचने को आतुर है। बीजापुर वह जिला है जहां नक्सली गतिविधियों ने आम आदमी की जिंदगी ही बदल दी थी। यहां विकास की रोशनी कम ही पहुंची और सुविधाएं कोसों दूर हुआ करती थी। स्कूलों में ताले लटक गए थे, स्वास्थ्य सेवाएं उनके नजदीक नहीं थी, अब हालात बदल रहे हैं।

पहले आलम यह हुआ करता था कि अंधेरा ढलते ही लोगों में डर समा जाता था और घर ही उन्हें सुरक्षित नजर आता था। धीरे-धीरे यहां स्कूलों में फिर पढ़ाई शुरु हो चली है, विकास की रफ्तार भी गति पकड़ रही है, वहीं इंसानों की जिंदगी सुखद बन रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *