भारतीय वायु सेना (IAF) का पहला C-295 ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट बुधवार दोपहर को गुजरात में वडोदरा के वायु सेना स्टेशन पर उतरा। IAF अधिकारियों ने बताया कि एयरक्राफ्ट को ग्रुप कैप्टन पीएस नेगी उड़ाकर लेकर आए हैं।
उन्होंने बताया कि एयरक्राफ्ट ने बहरीन से उड़ान भरी थी। यह माल्टा और मिस्र में हॉल्ट लेते हुए भारत पहुंचा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 25 सितंबर को दिल्ली के पास हिंडन एयरबेस पर एक प्रोग्राम में इस प्लेन को औपचारिक रूप से भारतीय वायु सेना में शामिल करेंगे।
13 सितंबर को यूरोपियन कंपनी एयरबस डिफेंस एंड स्पेस (ADSpace) ने भारत को पहला C-295 टैक्टिकल मिलिट्री एयर लिफ्ट प्लेन सौंपा था। एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी ने स्पेन के सेविले शहर में इस प्लेन को रिसीव किया था।
रिपोर्ट के मुताबिक, C-295 को स्पेन के सेविले प्लांट में बनाया जा रहा है। सितंबर 2021 में भारत ने ADSpace के साथ C-295 ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट के लिए 21 हजार करोड़ रुपए की डील की थी। इसमें 56 प्लेन की मांग की गई थी।