सनी देओल के छोटे बेटे राजवीर देओल फिल्म ‘दोनों’ से बॉलीवुड डेब्यू कर रहे हैं। फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। अब हाल ही में मेकर्स ने फिल्म का पहला गाना ‘आग लगदी’ रिलीज कर दिया है, जिसमें पूनम ढिल्लों की बेटी पलोमा राजवीर के साथ जमकर डांस करती हुई दिखाई दे रही हैं।
इस गाने को सिद्धार्थ महादेवन और लिसा मिश्रा ने अपनी आवाज दी है। जबकि गाने को इरशाद कामिल ने लिखा है।
कैसा है फिल्म का ट्रेलर
फिल्म दोनों एक रोमांटिक ड्रामा है। इसमें राजवीर, देव नाम के लड़के का किरदार निभा रहे हैं। वहीं पलोमा ने उनकी लव इंट्रेस्ट मेघना का रोल प्ले किया है। ट्रेलर में दिखाया गया प्लॉट बॉलीवुड की बाकी लव स्टोरीज जैसा ही है।
देव अपनी उसी दोस्त की शादी अटैंड करने पहुंचा है जिसे वो 10 साल से प्यार करता था। वहीं मेघना का हाल ही में 6 साल पुराना रिश्ता टूटा है। अब बाकी फिल्म कैसी होगी ये तो देखने के बाद ही पता चलेगा।