टाटा मोटर्स ने आज गुरुवार (14 सितंबर) को न्यू जनरेशन नेक्सॉन EV को लॉन्च कर दिया है। कंपनी का दावा है कि यह नई सब-4 मीटर इलेक्ट्रिक SUV फुल चार्ज पर 465km की रेंज देती है। ये भारत की पहली टू-स्पोक स्टीयरिंग व्हील वाली कार है।
कंपनी ने नेक्सॉन SUV के एक्सटीरियर और इंटीरियर डिजाइन को अपडेट किया है। साथ ही कार में नए कलर और 60 से ज्यादा कनेक्टिंग (कंफर्ट और सेफ्टी) फीचर एड किए गए हैं।
सेगमेंट में इसका मुकाबला महिंद्रा XUV400 से है। टाटा ने इसे 14.74 लाख रुपए की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत पर पेश किया है, जो टॉप वैरिएंट में 19.94 लाख रुपए तक जाती है।