एशिया कप के सुपर- 4 में टीम इंडिया को बांग्लादेश के खिलाफ शुक्रवार को आखिरी मैच खेलना है। गुरुवार यानी मैच से एक दिन पहले भारतीय टीम के ऑप्शनल प्रैक्टिस सेशन में मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर भी शामिल हुए।
सुपर-4 में पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले हुई थी बैक प्रॉब्लम
अय्यर सुपर-4 में पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले बैक इंजरी की वजह से नहीं खेल सके थे। श्रीलंका के साथ सुपर फोर के दूसरे मुकाबले में भी वह इसी वजह से प्लेइंग इलेवन से बाहर थे और स्टेडियम में भी नहीं आए थे।
श्रीलंका के खिलाफ मैच से पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर कहा था कि अय्यर को डॉक्टरों ने आराम करने की सलाह दी है, इसलिए वह मैच के दौरान स्टेडियम नहीं जाएंगे।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अय्यर ने प्रैक्टिस सेशन में स्पिन गेंदबाजी के खिलाफ बैटिंग की। उन्होंने स्ट्राइक रोटेशन की भी प्रैक्टिस की।