रायपुर: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शनिवार को कहा कि राज्य के नक्सल प्रभावित इलाकों में सभी राजनीतिक कार्यक्रमों को पूरी सुरक्षा प्रदान की जाएगी। राज्य में इस वर्ष के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं। बघेल की इस टिप्पणी से एक दिन पहले राज्य के मुख्य विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी ने 12 सितंबर को नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा से शुरू होने वाली अपनी ‘परिवर्तन यात्रा’ के लिए सुरक्षा की मांग करते हुए पुलिस महानिदेशक को पत्र सौंपा था। बस्तर में अपने नेताओं की हत्या किए जाने की आशंका प्रकट करते हुए बीजेपी ने यह भी कहा था कि उसे भूपेश बघेल सरकार पर भरोसा नहीं है।
एक कार्यक्रम के दौरान बघेल से जब संवाददाताओं ने इस संबंध में सवाल किया तब उन्होंने कहा, ”सभी राजनीतिक दलों को पूरी सुरक्षा प्रदान की जाएगी। हमने 2013 में झीरम घाटी (बस्तर में) में अपने नेताओं को खोया है।” मुख्यमंत्री ने कहा, ”हाल ही में एकीकृत कमान की बैठक के दौरान हमने स्पष्ट रूप से निर्देश दिया है कि राज्य के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सभी राजनीतिक कार्यक्रमों को पूरी सुरक्षा प्रदान की जानी चाहिए।”