G20 सम्मेलन के घोषणा पत्र में अगर यूक्रेन जंग पर रूस के विचारों को ठीक से शामिल नहीं किया गया तो हम घोषणा पत्र ही रुकवा देंगे।
ये बात G20 समिट शुरू होने 8 दिन पहले रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने कही थी। वही लावरोव जो रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन की जगह समिट में हिस्सा लेने के लिए दिल्ली आए हैं। अब तक लावरोव ने घोषणा पत्र का विरोध नहीं किया है। पुतिन के सबसे भरोसेमंद मंत्रियों में से एक लावरोव 19 साल से रूस के विदेश मंत्री हैं।
पिछले साल ब्रिटेन की फॉरेन सेक्रेटरी लिज ट्रस और लावरोव के बीच एक मीटिंग हुई थी। इस हाई-प्रोफाइल बैठक के बाद सर्गेई लावरोव ने कहा था- लिज ट्रस से बात करना ऐसा था जैसे आप एक बहरे इंसान से बात कर रहे हों, जो वहां मौजूद तो है लेकिन कुछ सुन नहीं रहा है।