गदर-2 के ब्लॉकबस्टर होने के बाद सनी देओल ने अपनी फीस हाइक पर बात की है। सनी ने कहा कि फीस कितनी मिलनी चाहिए, इसका फैसला प्रोड्यूसर करता है। सनी ने कहा कि उन्हें गदर-2 करने के लिए 50 करोड़ फीस नहीं मिली है।
सनी के मुताबिक, वो कभी भी फीस को दिमाग में रखकर फिल्म नहीं करते हैं। वो प्रोड्यूसर पर बर्डन नहीं बनना नहीं चाहते हैं।
सनी ने कहा- पैसों की खातिर प्रोजेक्ट पर बोझ नहीं बनना
सनी देओल हाल ही में रजत शर्मा के शो आप की अदालत में पहुंचे थे। गदर-2 ने 500 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है। ऐसे में क्या वो 50 करोड़ रुपए फीस डिजर्व करते हैं। जवाब में सनी ने कहा- पैसे क्या लेने हैं ये तो प्रोड्यूसर डिसाइड करता है। वो जितना बना (कमा) पाएंगे उस हिसाब से देंगे।
प्रोड्यूसर चाहे जितने पैसे दें मुझे उसमें कोई दिक्कत नहीं है। मैं पैसों के चक्कर में किसी प्रोड्यूसर या प्रोजेक्ट पर बोझ नहीं बनना चाहता हूं।