Adani Group की 2 बड़ी कंपनियों में प्रमोटर्स ने बढ़ाई अपनी हिस्सेदारी

Adani Group की 2 बड़ी कंपनियों में प्रमोटर्स ने बढ़ाई अपनी हिस्सेदारी

नई दिल्ली : उद्योगपति गौतम अडानी (Gautam Adani) की अगुवाई वाले प्रमोटर ग्रुप ने समूह की दो लिस्टेड कंपनियों में अपनी हिस्सेदारी बढ़ा ली है। पोर्ट से लेकर एनर्जी सेक्टर तक में कार्यरत यह ग्रुप कुछ रिपोर्ट्स से हुए नुकसान के बाद वापसी का प्रयास कर रहा है। शेयर बाजारों को भेजी सूचना के अनुसार, प्रमोटर ग्रुप ने अपनी प्रमुख कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज में अपनी हिस्सेदारी 69.87 फीसदी से बढ़ाकर 71.93 फीसदी कर ली है। एक महीने से भी कम समय में यह दूसरी बार है कि प्रमोटर्स ने समूह की प्रमुख कंपनी में हिस्सेदारी बढ़ाई है। पिछले महीने प्रमोटर्स ने अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड में अपनी हिस्सेदारी 67.65 प्रतिशत से बढ़ाकर 69.87 प्रतिशत की थी।

अडानी पोर्ट्स में भी बढ़ाई हिस्सेदारी

इसके अलावा प्रमोटर ग्रुप ने अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकनॉमिक जोन लिमिटेड में अपनी हिस्सेदारी 63.06 प्रतिशत से बढ़ाकर 65.23 प्रतिशत कर दी है। रिसर्जेंट ट्रेड एंड इन्वेस्टमेंट लिमिटेड ने खुले बाजार से अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकनॉमिक जोन लिमिटेड में लगभग एक प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी है। इसके अलावा अन्य 1.2 प्रतिशत हिस्सेदारी इमर्जिंग मार्केट इन्वेस्टमेंट डीएमसीसी द्वारा खरीदी गई है। दोनों प्रमोटर ग्रुप की कंपनियां हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *