काउंटी चैम्पियनशिप में केंट के लिए खेलेंगे चहल

काउंटी चैम्पियनशिप में केंट के लिए खेलेंगे चहल

एशिया कप के बाद वर्ल्ड कप में नहीं चुने गए स्पिनर युजवेंद्र चहल काउंटी चैम्पियनशिप में खेलेंगे। उन्होंने केंट के साथ करार किया है। वह नॉटिंघमशर और लंकाशर के खिलाफ घरेलू मैदान पर केंट के लिए उपलब्ध रहेंगे। वहीं समरसेट के खिलाफ अवे मैच के लिए भी टीम के साथ रहेंगे।

काउंटी क्लब केंट की ओर से जारी बयान में युजवेंद्र चहल ने कहा कि इंग्लिश काउंटी क्रिकेट में खेलना मेरे लिए एक रोमांचक चुनौती है और मैं इसका बहुत इंतजार कर रहा हूं। वहीं केट क्लब के कोच पॉल डाउटन ने कहा कि हम सीजन के तीन मैचों के लिए युजवेंद्र चहले जैसे क्वॉलिटी स्पिनर को पाकर खुश हैं।

चहल से पहले केंट के लिए अर्शदीप सिंह खेल चुके हैं
चहल केंट की ओर से खेलने वाले दूसरे भारतीय क्रिकेटर हैं। उनसे पहले तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने जून-जुलाई में केंट के लिए पांच मैचों में 13 विकेट ले चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *