प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम आसियान-इंडिया समिट में हिस्सा लेने के लिए इंडोनेशिया रवाना हुए। PM मोदी ये दौरा भारत में 9-10 सितंबर को होने वाली G20 समिट से ठीक 3 दिन पहले कर रहे हैं।
PM मोदी ने रवाना होने से पहले कहा कि वे आसियान देशों के नेताओं के साथ भविष्य की पार्टनरशिप के बारे में चर्चा करने के लिए उत्सुक हैं। उन्होंने कहा कि आसियान देशों के साथ जुड़ना भारत की एक्ट ईस्ट पॉलिसी का जरूरी हिस्सा है।
इस विजिट के दौरान पीएम मोदी ASEAN यानी एसोसिएशन ऑफ साउथ ईस्ट एशियन नेशंस के सदस्य देशों से व्यापार और सिक्योरिटी जैसे अहम मुद्दों पर चर्चा करेंगे। समिट के दौरान आसियान देशों में UPI लॉन्च होने की घोषणा की जा सकती है।