पाकिस्तान ने एशिया कप-2023 के पहले सुपर-4 मुकाबले में बुधवार को बांग्लादेश को 7 विकेट से हराया।
लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में बांग्लादेशी टीम टॉस जीतकर पहले खेलते हुए 38.4 ओवर में 193 रन पर ऑलआउट हो गई। जवाब में पाकिस्तान ने 39.3 ओवर में 3 विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया।
सुपर-4 के अहम मुकाबले में बांग्लादेश का टॉप ऑर्डर फ्लॉप रहा। टीम के टॉप ऑर्डर में टूर्नामेंट के टॉप स्कोरर नजमुल हुसैन शान्तो की कमी खली। वे हैमस्टिंग इंजरी के कारण यह मैच नहीं खेल रहे थे। टीम के टॉप और लोअर ऑर्डर बैटर्स फेल रहे और बॉलर्स भी प्रभावी प्रदर्शन नहीं कर सके। फील्डिंग भी औसत रही।