आरबीआई ने UPI को लेकर किया बड़ा ऐलान

आरबीआई ने UPI को लेकर किया बड़ा ऐलान

नई दिल्ली: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने लेनदेन के लिए बैंकों की तरफ से जारी प्री-सैंक्शंड क्रेडिट लाइन्स (pre-sanctioned credit line) को भी यूपीआई सिस्टम (UPI System) में शामिल करने की घोषणा की है। इसे लेकर आरबीआई की ओर से एक नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इसके मुताबिक, अभी तक यूपीआई सिस्टम के जरिये सिर्फ जमा रकम का ही लेनदेन किया जा सकता था। फिलहाल बचत खाते (Savings Account), ओवरड्रॉफ्ट खाते (Overdraft Accounts), प्रीपेड वॉलेट (Prepaid Wallets) और क्रेडिट कार्ड (Credit Cards) को यूपीआई से जोड़ा जा सकता है। केंद्रीय बैंक ने अप्रैल में यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) का दायरा बढ़ाने का प्रस्ताव रखा था। इसके तहत बैंकों में पहले से मंजूर लोन सुविधा से ट्रांसफर/को ट्रांसफर की मंजूरी देने की बात कही गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *