विवेक ओबेरॉय आज अपना 47वां बर्थडे मना रहे हैं। विवेक फिल्म इंडस्ट्री में एक एक्टर के तौर पर लगभग 20 साल बिता चुके हैं। वो अब तक अपने एक्टिंग करियर में करीब 25 हिंदी फिल्मों में काम कर चुके हैं लेकिन इंडस्ट्री में मजबूत जगह बनाने में नाकाम रहे।
करीब 20 साल के अपने करियर में विवेक ने गिनती की ही हिट फिल्में दी हैं। जैसे- 2004 में आई मस्ती और 2013 में आई इसी फिल्म की सीक्वल- ग्रैंड मस्ती। इसके अलावा ओमकारा, शूटआउट एट लोखंडवाला, कृष 3 और वेब सीरीज इनसाइड एज में भी उनकी परफॉर्मेंस पसंद की गई।
लगातार फ्लॉप रही फिल्मों के बावजूद आज विवेक ओबेरॉय लगभग 157 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं और एक साथ कई सेक्टर्स में बिजनेस भी कर रहे हैं।