शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म जवान के नए गाने नॉट रमैया वस्तावैया का टीजर रिलीज हो गया है। शाहरुख ने सोशल मीडिया पर गाने का टीजर शेयर किया है। इस गाने के टाइटल- नॉट रमैया वस्तावैया में 1955 में रिलीज हुई फिल्म श्री 420 के गाने रमैया वस्तावैया का रेफरेंस है।
इस गाने में शाहरुख डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। उन्होंने #ASKSRK सेशन के बाद इस गाने का टीजर शेयर किया।
टीजर शेयर कर शाहरुख बोले- ट्रेलर पर काम करने जा रहा हूं
शाहरुख खान ने ट्विटर पर गाना शेयर करते हुए लिखा- सब फिल्म के ट्रेलर का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। तो अब मैं काम पर वापस लग जाता हूं। उन्होंने टी-सीरीज, म्यूजिक कंपोजर अनिरुद्ध और डायरेक्टर एटली को टैग करते हुए लिखा कि ये सब चाहते कि मैं ये गाना शेयर करूं, इसलिए अभी टीजर शेयर कर दिया है।