रायपुर: केन्द्र सरकार के खिलाफ इस बार विपक्षी दलों ने गठबंधन किया है। गठबंधन का नाम I.N.D.I.A दिया गया है। विपक्ष में पीएम को चेहरा कौन होगा। इसे लेकर अभी तक सहमति नहीं बन पाई है। इसी बीच छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने विपक्षी एकता के गठबंधन में पीएम का चेहरा कौन होगा ये साफ कर दिया। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ की अगली बैठक से से पहले कहा कि एक कांग्रेसी के रूप में वह चाहते है कि राहुल गांधी विपक्ष की ओर से प्रधानमंत्री पद का चेहरा हों।
उन्होंने कहा कि ‘इंडिया’ गठबंधन बनने के बाद से भारतीय जनता पार्टी पूरी तरह घबरा गई है। ‘इंडिया’ की अगली बैठक 31 अगस्त और एक सितंबर को मुंबई में होने वाली है। विपक्षी एकता की दो बैठकें हो चुकी हैं। तीसरी बैठक मुंबई में प्रस्तावित है।