BRICS में 4 इस्लामिक देश शामिल होंगे:सऊदी के जुड़ने से इसकी कितनी ताकत बढ़ेगी

BRICS में 4 इस्लामिक देश शामिल होंगे:सऊदी के जुड़ने से इसकी कितनी ताकत बढ़ेगी

24 अगस्त की शाम, जगह- दक्षिण अफ्रीका की राजधानी जोहान्सबर्ग। दुनिया के तीसरे ताकतवर आर्थिक संगठन BRICS में 6 नए देशों को शामिल करने की घोषणा होती है। इन 6 में से 4 इस्लामिक देश हैं।

भारत ने भी इन देशों को BRICS संगठन में शामिल करने की सहमति दी है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा इन देशों से हमारे ऐतिहासिक संबंध हैं। सऊदी अरब और UAE समेत 6 देशों के संगठन से जुड़ने को इसकी बढ़ती ताकत से जोड़ कर देखा जा रहा है।

BRICS पर लिखी किताब ‘लोकेटिंग ब्रिक्स इन ग्लोबल ऑर्डर’ के लेखक प्रोफेसर राजन कुमार के मुताबिक- इस संगठन में अब तक कोई इस्लामिक देश नहीं थे। भारत में इस्लाम धर्म को मानने वाले लोगों की बड़ी आबादी रहती है। ऐसे में इस संगठन में एक तरह का जो असंतुलन था, उसे खत्म करने की कोशिश की गई है। यही वजह है कि 4 इस्लामिक देशों को इस संगठन से जुड़ने के लिए न्यौता भेजने का फैसला किया गया है। इनमें सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात (UAE), ईरान और मिस्र शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *