गदर-2 ने बुधवार को 10 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। फिल्म का टोटल कलेक्शन 410.70 करोड़ हो गया है। फिल्म को रिलीज हुए 13 दिन हो गए हैं, फिर इसकी कमाई रुकने का नाम नहीं ले रही है।
अब गदर-2 कमाई के मामले में चौथी सबसे बड़ी हिंदी फिल्म बन गई है। आने वाले दो-तीन दिन में फिल्म KGF-2 का रिकॉर्ड तोड़ सकती है। वहीं दूसरी तरफ OMG-2 ने बुधवार को 3.01 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। फिल्म की टोटल कमाई 123 रुपए हो गई है।
निगाहें अब KGF-2 के रिकॉर्ड पर
गदर-2 ने पिछले दिनों आमिर खान की फिल्म दंगल (387.38 करोड़ ) के लाइफ टाइम कलेक्शन को पीछे किया था। अब इसकी निगाहें KGF-2 के हिंदी वर्जन के रिकॉर्ड को तोड़ने की है। KGF-2 ने 434.70 करोड़ रुपए का लाइफ टाइम कलेक्शन किया था।