भारत के युवा चेस खिलाड़ी रमेशबाबू प्रगनानंदा FIDE वर्ल्ड कप फाइनल में डिफेंडिंग चैंपियन नॉर्वे के मैग्नस कार्लसन के खिलाफ टाईब्रेकर का पहला गेम 47 मूव के बाद हार गए हैं। अब भारतीय स्टार को अगला गेम जीतना ही होगा।
फिलहाल, टाईब्रेकर का स्कोर 1-0 है। पहले रैपिड गेम में प्रगनानंदा के पास समय समाप्त हो गया था।
टाईब्रेकर के तहत 2 रैपिड गेम खेले जाने हैं। दोनों खिलाड़ियों ने फाइनल में क्लासिकल राउंड के दोनों गेम ड्रॉ खेले थे। इसलिए इनके बीच अब टाईब्रेकर खेला जा रहा है।
प्रगनानंदा अगर वापसी करते हुए कार्लसन को मात देने में कामयाब हो जाते हैं, तो 21 साल बाद कोई भारतीय यह टाइटल जीतेगा। इससे पहले विश्वनाथन आनंद ने 2002 में इस चैंपियनशिप में जीत हासिल की थी। तब प्रगनानंदा पैदा भी नहीं हुए थे।