ऑस्ट्रेलियाई बैटर स्टीव स्मिथ ने खुलासा किया है कि वे ऐशेज सीरीज में रिस्ट इंजरी के बावजूद खेल रहे थे।
34 साल के स्मिथ ने फॉक्स क्रिकेट को बताया कि लॉर्ड्स टेस्ट के दौरान मेरी कलाई में चोट लगी थी और सूजन भी आ गई थी। उन्होंने दूसरे टेस्ट की पहली पारी में 110 रन की शतकीय पारी खेली थी।
स्मिथ ने बताया कि तब मैंने सीराज के दौरान पेनकिलर इंजेक्शन भी लिए। स्वदेश लौटकर मुझे लगा कि मैं अभी ठीक नहीं हूं। अभी भी दिक्कतें आ रही है। मेरा स्कैन हुआ। जिसमें पता लगा कि मेरे हाथ के एक टिशू में घाव है।
साउथ अफ्रीका दौरे से नाम वापस
स्मिथ और मिचेल स्टार्क ने पिछले हफ्ते शुक्रवार को साउथ अफ्रीका दौरे से अंतिम समय में अपना नाम वापस लिया। एशेज सीरीज के बाद स्टार्क की कमर में कुछ दर्द रह गया है और उन्हें ठीक होने के लिए ज्यादा समय चाहिए।