‘डॉ. अदनान को कभी लोगों से घुलते-मिलते नहीं देखा था। न किसी से बहुत बात करते, न किसी से झगड़ा था। हफ्ते में सिर्फ शुक्रवार को घर पर रहते थे, बाकी 6 दिन हॉस्पिटल में काम करते थे। घर में बस उनके बुजुर्ग पिता हैं। बेटे की गिरफ्तारी के बाद से बीमार चल रहे हैं।’
पुणे के नामचीन डॉक्टर अदनान अली के बारे में बताते हुए पड़ोसी अपनी पहचान छिपा लेते हैं। अदनान पर आतंकी संगठन ISIS के लिए काम करने का आरोप है। उसका फ्लैट कोंडवा की परमार पवन सोसाइटी में है।
43 साल के अदनान को नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी, यानी NIA ने 27 जुलाई 2023 को अरेस्ट किया था। डॉ. अदनान पुणे के एक बड़े हॉस्पिटल में 16 साल से कंसल्टिंग एनेस्थीसियोलॉजिस्ट था। पुणे के सरकारी मेडिकल कॉलेज से MBBS और MD की डिग्री ली और इंग्लिश, हिंदी, मराठी, उर्दू, जर्मन भाषा का जानकार है।