सुष्मिता सेन ने हाल ही में बताया कि एक समय ऐसा था जब अपनी फिक्स शूट टाइमिंग के कारण लोगों को उनके साथ काम करने में मुश्किल होती थी। एक्ट्रेस ने बताया कि ज्यादातर स्टार्स अक्सर देरी से आते थे, इसके बावजूद सुष्मिता अपने निर्धारित समय पर चली जाती थीं।
एक्ट्रेस ने बताया कि जब वह अमिताभ के साथ भी काम कर रही थीं, तब भी वह अपनी शिफ्ट खत्म होते ही सेट से चली जाती थीं। मेकर्स को उनकी यह बात अच्छी नहीं लगती थी, वह कहते कि सुष्मिता के अंदर एटीट्यूड है, उनके साथ काम काम करना मुश्किल है। सुष्मिता ने कहा कि इन सभी चीजों के बावजूद वो आज भी ऐसे ही काम करती हैं।