रायपुर: बीजेपी ने दुर्ग सांसद विजय बघेल पर बड़ा दांव लगाया है। यूपी के करहल की तरह से छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के सबसे बड़े चेहरे भूपेश बघेल को हराने की जिम्मेदारी दी है। विजय बघेल एक बार भूपेश बघेल को शिकस्त दे चुके हैं। 2008 की उस जीत को याद कर सीएम भूपेश बघेल को विजय बघेल टक्कर देंगे। पार्टी ने तीन महीने पहले ही पाटन विधानसभा से उनके नाम की घोषणा कर दी है। ऐसे में पूरे दमखम के साथ विजय बघेल सीएम को टक्कर देने मैदान में उतर रहे हैं।
दरअसल, दुर्ग सांसद विजय बघेल बीजेपी में आने से पहले एनसीपी में थे। 2003 के विधानसभा चुनाव में वह एनसीपी के टिकट पर पाटन से चुनाव लड़े थे। कांग्रेस नेता भूपेश बघेल से चुनाव हार गए थे लेकिन विजय बघेल हार नहीं माने। 2003 की हार के बाद उन्होंने बीजेपी का दामन थाम लिया। 2008 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने विजय बघेल को ही पाटन से उम्मीदवार बनाया है। विजय बघेल बीजेपी की उम्मीदों पर खरे उतरे और भूपेश बघेल को चुनाव हरा दिया।