उरी में दो टेरर मॉड्यूल का खुलासा, 8 गिरफ्तार

उरी में दो टेरर मॉड्यूल का खुलासा, 8 गिरफ्तार

जम्मू-कश्मीर के उरी (बारामूला) में 18 अगस्त (शुक्रवार) को सुरक्षाबलों ने दो टेरर मॉड्यूल का खुलासा किया। इसमें 8 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। ये लोग पाकिस्तानी हैंडलर्स के लिए काम करते थे और आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े हुए थे। गिरफ्तार किए गए लोग हथियार और गोला-बारूद की तस्करी में भी शामिल थे।

यूएपीए के तहत गिरफ्तारी गई
एसएसपी आमोद नागपुरे के मुताबिक, लश्कर से जुड़े 8 लोगों को अरेस्ट किया गया है। इन लोगों के पास से हथियार और गोला-बारूद भी जब्त किया गया है। इन पर गैर-कानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (UAPA एक्ट) और आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है।

नागपुरे ने बताया, 8 अगस्त को उरी के चुरुंदा इलाके में पेट्रोलिंग के दौरान सुरक्षाबलों को एक संदिग्ध व्यक्ति दिखा था, जो वहां घूम रहा था। जब सिक्योरिटी फोर्सेस ने उस पर नजर रखी तो वह भागा, लेकिन बाद में पकड़ लिया गया। उसका नाम अवान है। उसके पास से दो ग्रेनेड बरामद किए और तुरंत हिरासत में ले लिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *