अनवार उल हक काकड़ पाकिस्तान के 8वें केयर टेकर प्राइम मिनिस्टर बन गए हैं। सोमवार दोपहर उन्होंने शपथ ग्रहण की। इस दौरान आउटगोइंग प्राइम मिनिस्टर शाहबाज शरीफ, प्रेसिडेंट आरिफ अल्वी और आर्मी चीफ सैयद आसिम मुनीर भी मौजूद थे।
आरिफ अल्वी ने काकड़ को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। इससे पहले अनवार सीनेट के चेयरमैन सादिक संजरानी से मिलने पहुंचे और उन्हें सीनेट से इस्तीफा सौंपा। संजरानी ने इसे फौरन कबूल भी कर लिया।
काकड़ को फौज का करीबी माना जाता है। आर्मी चीफ आसिम मुनीर भी उनके दोस्त बताए जाते हैं। यही वजह है कि बलूचिस्तान के कई नेताओं ने उन्हें केयर टेकर प्राइम मिनिस्टर बनाए जाने के खिलाफ आवाज उठाई थी।
काकड़ बलूचिस्तान से आते हैं। यहां पाकिस्तान की सरकार और फौज के खिलाफ जबरदस्त गुस्सा है। रविवार को ही यहां चीनी नागरिकों के हाई सिक्योरिटी वाले काफिले पर हमला हुआ था। इसमें 4 चीनी नागरिकों समेत कुल 13 लोग मारे गए थे।