कौन बनेगा करोड़पति का 15वां सीजन सोमवार 14 अगस्त से शुरू हो रहा है। शो के होस्ट एक बार फिर से अमिताभ बच्चन ही होंगे। इस सीजन में शो का फोकस टेक्नोलॉजी की ग्रोथ और उससे लाइफ में आए चेंजेस पर होगा। शो के इस नए सीजन में मेकर्स ने 4 बड़े बदलाव किए हैं।
- शो में ‘सुपर संदूक’ को इंट्रोड्यस किया जाएगा जो गेम में ट्विस्ट लेकर आएगा। इसके जरिए कंटेस्टंट्स जो खो चुके हैं उसे भी वापस पा सकेंगे।
- इसके अलावा ‘देश का सवाल’ नाम से नया एलिमेंट भी जोड़ा जाएगा। यह ज्यादा से ज्यादा ऑडियंस की पार्टिसिपेशन में मदद करेगा। इसके जरिए ऑडियंस को गेम में से एक सवाल चुनने का मौका मिलेगा।
- वहीं लाइफ लाइन्स में ‘वीडियो कॉल अ फ्रेंड’ और ‘ऑडियंस पोल’ वापस आ गए हैं। हालांकि, ‘50-50’ की जगह ‘डबल डिप’ नाम की एक लाइफ लाइन इंट्रोड्यूस की जाएगी।
- इसके अलावा शो में फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट का ऑप्शन फिर से वापस आ गया है।