रूस की डिजिटल डेवलपमेंट मिनिस्ट्री ने सरकारी कर्मचारियों के लिए आईफोन के इस्तेमाल पर बैन लगा दिया है। शुक्रवार को मंत्री मकसुत शाडेव ने इसकी जानकारी दी। इंटरफैक्स न्यूज एजेंसी के मुताबिक, एपल के बाकी प्रोडक्ट्स जैसे आईबुक, टैबलेट्स के इस्तेमाल पर भी रोक लगाई गई है। इन डिवाइस से कोई भी सरकारी कामकाज नहीं किया जा सकेगा।
रूस की फेडरल सिक्योरिटी सर्विस FSB के मुताबिक, इन डिवाइस के जरिए अमेरिका उनकी जासूसी कर रहा है। 2 महीने पहले FSB ने दावा किया था कि अमेरिका हजारों आईफोन्स को हैक कर चुका है और इनमें अमेरिकी सर्विलांस सिस्टम मौजूद हैं। FSB ने कहा था- अमेरिकी हैकर्स ने जासूसी अभियान में इजराइल, सीरिया, चीन और NATO सदस्यों के डिप्लोमैट्स को निशाना बनाया।