LIC का Q1FY24 का रिजल्ट:पहली तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 1300% बढ़कर ₹9,544 करोड़ रहा

LIC का Q1FY24 का रिजल्ट:पहली तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 1300% बढ़कर ₹9,544 करोड़ रहा

देश की सबसे बड़ी इंश्योरेंस कंपनी LIC ने गुरुवार (10 अगस्त) को Q1FY24 यानी पहली तिमाही (अप्रैल-जून) के रिजल्ट्स अनाउंस कर दिए हैं। पहली तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 1,300% बढ़कर 9,544 करोड़ रुपए रहा। इन्वेस्टमेंट पर ज्यादा इनकम के चलते कंपनी के मुनाफे में यह बढ़त देखने को मिली है।

लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (LIC) को एक साल पहले की समान तिमाही में 682 करोड़ रुपए का नेट प्रॉफिट हुआ था। इस तिमाही में कंपनी का ग्रॉस NPA 2.48% रहा, जो पिछले साल की समान तिमाही में 5.84% था। कंपनी का नेट NPA पिछले साल के बराबर शून्य ही रहा है।

LIC की इन्वेस्टमेंट से इनकम 90,309 करोड़ रुपए रही
LIC की इन्वेस्टमेंट से इनकम अप्रैल-जून तिमाही में पिछले साल के 69,570 करोड़ रुपए से बढ़कर 90,309 करोड़ रुपए रही। कंपनी का पहले साल का प्रीमियम इस तिमाही में 8.3% की गिरावट के साथ 6810 करोड़ रुपए रहा, जो एक साल पहले 7429 करोड़ रुपए था। रिजल्ट के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में LIC के CEO और MD सिद्धार्थ मोहंती ने कहा कि प्रीमियम इनकम में गिरावट चिंता का विषय है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *