भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा, ‘एशिया कप और वर्ल्ड कप से पहले नंबर-4 की पोजिशन हमारे लिए सबसे बड़ी समस्या है। युवराज (सिंह) के रिटायरमेंट के बाद से इस पोजिशन पर कोई खिलाड़ी अपनी जगह पक्की नहीं कर सका। अगर श्रेयस अय्यर समय पर फिट नहीं हुए तो हमें एशिया कप और वर्ल्ड कप में बहुत दिक्कतें आएंगी।’
36 साल के रोहित ने मुंबई में ‘ला लीगा’ के स्पेशल इवेंट में रिपोर्टर्स के सवालों के जवाब दिए। रोहित फुटबॉल लीग ‘ला लीगा’ के नए ब्रांड एम्बेसडर बनाए गए हैं। स्पेनिश लीग 11 अगस्त से स्पेन में शुरू हो रही है।
श्रेयस ने नंबर-4 पर अच्छा किया, लेकिन उनकी फिटनेस बड़ी समस्या
‘नंबर-4 पोजिशन लम्बे समय से हमारे लिए बड़ी समस्या बनी हुई है। युवी (युवराज सिंह) के रिटायरमेंट के बाद से इस पोजिशन पर कोई भी टिक नहीं सका। श्रेयस (अय्यर) ने पिछले कुछ समय में इस पोजिशन पर अच्छा परफॉर्म किया है। उनके स्कोर भी अच्छे हैं, लेकिन इंजरी के कारण बहुत परेशानी हुई। इंजरी के चलते उन्होंने कई मैच मिस किए।