डायरेक्टर नीरज पांडे की अपकमिंग वेब सीरीज द फ्रीलांसर का टीजर रिलीज हो चुका है। ये सीरीज 1 सितंबर से डिज्नी+हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी। इस थ्रिलर सीरीज में मोहित रैना, अनुपम खेर और कश्मीरा परदेशी लीड रोल में नजर आएंगे। इस सीरीज को नीरज पांडे और भाव धुलिया ने मिलकर डायरेक्ट किया है और फ्राइडे स्टोरीटेलर्स ने इसे प्रोड्यूस किया है।
सीरीज में मोहित रैना फ्रीलांसर का रोल कर रहे हैं और अनुपम खेर एनालिस्ट की भूमिका में नजर आएंगे। वहीं कश्मीरा परदेशी आलिया का रोल प्ले करेंगी। इनके अलावा सीरीज में सुशांत सिंह, जॉन कोकेन, गौरी बालाजी, नवनीत मलिक भी नजर आएंगे। टीजर में फिल्म की मेकिंग से जुड़े सींस भी दिखाए गए हैं।