रियो ओलिंपिक में चौथे स्थान पर रहने वाली जिम्नास्ट दीपा कर्माकर का नाम एशियाड के स्क्वाड में नहीं शामिल किया गया है। हालांकि, दीपा कर्माकर ने ट्रायल्स में टॉप किया था।
जिमनास्टिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (GFI) ने दीपा कर्माकर का नाम भेजा था। हालांकि, केंद्रीय खेल मंत्रालय की आखिरी मंजूरी से पहले उनका नाम इंडियन ओलिंपिक एसोसिएशन IOA ने काट दिया।
GFI के मुताबिक इंटरनेशनल टूर्नामेंट्स से लंबे समय तक हिस्सा नहीं लेने के कारण स्टार जिमनास्ट को बाहर किया गया है। अब दीपा की जगह प्रणति नायक और प्रणति दास को आर्टिस्टिक जिम्नास्टिक की एशियाड टीम में जगह मिली है।
दीपा एशियाड में जाने की हकदार – GFI
दीपा का नाम कटने ने GFI असमंजस में है। GFI के अध्यक्ष सुधीर मित्तल ने कहा कि, दीपा कर्माकर जाने की हकदार है। उनका नाम हमारी भेजी लिस्ट में टॉप पर था। हमें नहीं पता कि किस आधार पर उनका नाम काटा गया है।