अदिति स्वामी…2 दिन पहले तक यह नाम किसी ने सुना तक नहीं होगा, लेकिन आज 17 साल की अदिति देश का गौरव बन गई हैं। शनिवार को अदिति ने जर्मनी के बर्लिन शहर में चल रही वर्ल्ड आर्चरी चैंपियनशिप में इंडिविजुअल गोल्ड जीता। यह चैंपियनशिप में भारत का पहला इंडिविजुअल गोल्ड है। उन्होंने अपने से अनुभवी और दो बार की वर्ल्ड चैंपियन तीरंदाज एंड्रिया बेकेरा को 150-147 से हराया।
इससे पहले, वे एक दिन पहले वर्ल्ड आर्चरी चैंपियनशिप में भारत को 92 साल के इतिहास में पहला गोल्ड दिलाने वाली भारतीय कंपाउंड महिला टीम का भी हिस्सा रहीं। 1931 में शुरू हुए टूर्नामेंट इतिहास में भारत ने पहली बार इस चैंपियनशिप का गोल्ड जीता है।
महाराष्ट्र के सतारा की दुबली-सी अदिति वर्ल्ड चैंपियनशिप के एक सीजन में 2 कैटगरी में वर्ल्ड चैंपियन बनने वाली दुनिया की पहली तीरंदाज हैं। वे अंडर-18 (कैडिट) कैटेगरी में भी वर्ल्ड चैंपियन हैं।