पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान शनिवार को भ्रष्टाचार से जुड़े मामले में 3 महीने में दूसरी बार गिरफ्तार हुए। इस्लामाबाद की ट्रायल कोर्ट ने उन्हें तोशाखाना मामले में 3 साल की सजा सुनाई है। इससे ठीक 12 घंटे पहले इमरान ने कश्मीर पर ट्वीट किया। इसमें उन्होंने जम्मू-कश्मीर से विशेष राज्य का दर्जा हटने के चार साल पूरे होने पर भारत सरकार पर युद्ध अपराध के आरोप लगाए।
इमरान ने कश्मीर पर अपने पुराने ट्वीट को शेयर करते हुए लिखा- मैंने कश्मीर से विशेष राज्य का दर्जा छीनने पर मोदी सरकार के गैर कानूनी एक्शन का हमेशा विरोध किया है। भारत ने न सिर्फ अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन किया, बल्कि कश्मीर में युद्ध अपराध भी किए हैं।
भारत की आलोचना न करना हिटलर को खुश करने जैसा
कश्मीर मामले में भारत की आलोचना न किए जाने को लेकर इमरान ने दुनिया के ताकतवर देशों पर निष्पक्ष न होने के भी आरोप लगाए हैं। उन्होंने लिखा- त्रासदी यह है कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय का ताकतवर हिस्सा मानवाधिकारों के मामले में भेदभाव कर रहा है।