बॉलीवुड के जाने-माने आर्ट डायरेक्टर नितिन देसाई ने बुधवार तड़के खुदकुशी कर ली। उन्होंने मुंबई के नजदीक कर्जत में अपने ND स्टूडियो में सुबह करीब 3.30 बजे फांसी लगाई। अभी इसी स्टूडियो से उनके अंतिम दर्शन जारी हैं, जहां बॉलीवुड एक्टर आमिर खान उन्हें विदाई देने पहुंचे हैं। आमिर के अलावा डायरेक्टर आशुतोष गोवारिकर, एक्टर मनोज जोशी, मुकेश ऋषि और अनुराग बासु समेत कई कलाकार भी पहुंचे। कुछ ही देर में नितिन का अंतिम संस्कार किया जाएगा।
दूसरी तरफ पुलिस ने इस मामले में नितिन को लोन देने वाली फाइनेंस कंपनी के पदाधिकारी सहित अन्य 5 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है। नितिन के परिवार द्वारा आरोप लगाने के बाद पुलिस ने यह मामला दर्ज किया है।