शाहरुख खान जहां जाते हैं, फैंस उन्हें चारों तरफ से घेर लेते हैं। हालांकि एक बार एक शख्स ने शाहरुख के सामने उन्हें ट्रोल कर दिया था। शाहरुख को चलते-फिरते एक शख्स ने बकवास एक्टर बता दिया था। ये अनसुनी बात एक्टर गुलशन देवैया ने बताई है।
गुलशन ने कहा कि एक बार शाहरुख खान और अनुराग कश्यप साथ में कहीं जा रहे थे। तभी एक शख्स उनके पास आया। सभी को लगा कि वो एक फैन है। उस शख्स ने शाहरुख से कहा कि तू तो बकवास एक्टर है। हालांकि उस शख्स की इस हरकत से शाहरुख को कोई प्रभाव नहीं पड़ा। उन्होंने चुपचाप चेहरा नीचे किया और आगे चलते रहे।
हंटर और रामलीला जैसी कई फिल्मों में दिखने वाले एक्टर गुलशन देवैया ने शाहरुख के बारे में ये अनकही बातें शेयर की। उन्होंने लल्लनटॉप से बात करते हुए कहा- अनुराग कश्यप ने मुझसे इस घटना के बारे में चर्चा की थी।
एक शख्स उनके पास आया और शाहरुख की तरफ इशारे करते हुए कहा कि यार तू क्या एक्टर है, तुझे कुछ आता नहीं है। इनसे कुछ सीखो। (ये बात कहते हुए उस व्यक्ति ने अनुराग कश्यप की तरफ इशारा किया)
वो ट्रोलर शाहरुख को सलाह दे रहा था कि उन्हें अनुराग कश्यप जैसे डायरेक्टर्स से कुछ सीखना चाहिए।