भारत की दो बार ओलिंपिक मेडलिस्ट पीवी सिंधु, पूर्व वर्ल्ड नंबर-1 किदांबी श्रीकांत और प्रियांशु रजावत ने ऑस्ट्रेलियाई ओपन बैडमिंटन चैम्पियनशिप के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। तीनों ने दूसरे राउंड में सीधे गेम में मैच जीतकर अगले राउंड में अपना स्थान पक्का किया।
सिंधु ने आकर्षी कश्यप को 29 मिनट में हराया
सिंधु ने हमवतन आकर्षी कश्यप को 21-14, 21-10 से हराया। सिंधु और आकर्षी पहली बार आपस में भिड़ी थीं। सिंधु ने अपने अनुभव का फायदा उठाते हुए बहुत ही आसानी से आकर्षी को 29 मिनट में हराकर अगले राउंड में अपना स्थान पक्का किया।
सिंधु को अब क्वार्टर फाइनल में टूर्नामेंट की चौथी सीड मलेशिया की बेवेन झांग से भिड़ना है। बेवेन ने दूसरे राउंड में हुआंग यू-सन को 19-21, 21-10, 21-12 से हराकर तीसरे राउंड में पहुंची हैं।