रूस में तख्तापलट की कोशिश कर चुके वैगनर आर्मी के लड़ाके अब पोलैंड के बॉर्डर की तरफ बढ़ रहे हैं। पोलैंड के प्रधानमंत्री माटुस्ज मोराविकी ने इसकी जानकारी दी है। उन्होंने बताया है कि बेलारूस में मौजूद रूस की प्राइवेट आर्मी के 100 लड़ाके पोलैंड के बॉर्डर के करीब पहुंच चुके हैं।
गैर कानूनी तरीके से पोलैंड का बॉर्डर काफी समय वहां की सरकार के लिए चिंता का सबब बना हुआ था। ऐसे में वैगनर लड़ाकों ने पोलैंड की चिंता को और बढ़ा दिया है। पोलैंड के प्रधानमंत्री ने कहा है कि अब स्थित खतरनाक होती जा रही है।