कंगना रनोट ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपने फैंस और फॉलोअर्स को चेतावनी दी है कि कुछ लोग उनके नाम का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक कंगना ने कहा है कि सोशल मीडिया पर लौरा नाम से एक अकाउंट ऑपरेट किया जा रहा है। ये अकाउंट कंगना का ऑनलाइन मैनेजर बनकर उनके फैंस को मैसेज कर रहा है।
कंगना ने मुंबई साइबर क्राइम ब्रांच से जांच की रिक्वेस्ट की
कंगना के मुताबिक इसके पीछे चंगु-मंगू गैंग और फिल्म माफिया का ही हाथ है। कंगना ने मुंबई साइबर क्राइम ब्रांच से भी इस मामले की जांच करने की रिक्वेस्ट की है। कंगना ने एक मैसेज का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा- आज मुझे ये पता चला है कि फिल्म माफिया मेरे नाम पर फेक अकाउंट ऑपरेट कर रहे हैं।
कंगना के नाम पर फेक अकाउंट से किए जा रहे हैं मैसेज
दरअसल, कंगना के फैंस को जो मैसेज शेयर किया जा रहा है उसमें लिखा है- कंगना रनोट के वेरिफाइड अकाउंट पर लाइक्स और कमेंट्स के आधार पर आपको चुना गया है।