रायपुर: छत्तीसगढ़ में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं। छत्तीसगढ़ उन राज्यों में है जहां कांग्रेस में गुटबाजी कम है। विधानसभा चुनाव से ठीक चार महीने पहले कांग्रेस ने टीएस सिंहदेव को डेप्युटी सीएम बनाने की घोषणा की। टीएस सिंहदेव के डेप्युटी सीएम बनने के बाद राज्य में बीजेपी को बड़ा झटका लगा है। सिंहदेव के पावर में आने के बाद बीजेपी की मुश्किलें बढ़ गई हैं। जबकि कांग्रेस अपने आप को मजबूत मान रही है। टीएस सिंहदेव और भूपेश बघेल के बीच बढ़ती दोस्ती ने बीजेपी को अपनी चुनावी रणनीति बदलने के लिए मजबूर कर दिया है। आइए जानते हैं वो 5 कारण कैसे टीएस सिंहदेव को पावर देकर कांग्रेस ने बीजेपी को बैकफुट पर भेज दिया है।