रायपुर: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर कांग्रेस और भाजपा में बैठकों का दौर जारी है। दोनों ही पार्टिंयां रणनीतियां बनाने में लगी हैं। हाल ही में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के घर एक बड़ी बैठक हुई। यह बैठक लगभग 6 घंटे से ज्यादा चली। इस बैठक में कई मंत्री और मंडल आयोग के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सदस्य मौजूद रहे। इस बैठक की खास बात यह रही कि इस बैठक को छत्तीसगढ़ की कांग्रेस प्रभारी कुमारी शैलजा ले रही थी।
बैठक खत्म होने के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मीडिया से चर्चा करते हुए बताया कि यह बैठक आगामी विधानसभा चुनाव की चर्चा को लेकर की गई है। इस बैठक में प्रदेश अध्यक्ष सहित बाकी नेता भी मौजूद थे।