गदर 2 का ट्रेलर रिलीज हो गया है। सनी देओल 22 साल बाद फिर तारा सिंह बनकर लौटे हैं। इस बार उनका बेटा भी पाकिस्तान की फौज से लोहा लेगा। ट्रेलर की शुरुआत तारा सिंह (सनी देओल) और शकीना की बातचीत से स्टार्ट होती है।
इन दोनों का बेटा चरणजीत पाकिस्तान चला जाता है, वहां पाकिस्तानी फौज का जनरल उसके ऊपर अत्याचार करता है। अपने बेटे को बचाने तारा सिंह एक बार फिर पाकिस्तान जाता हैI
करीब तीन मिनट के ट्रेलर में सनी देओल का इम्पैक्ट ज्यादा दिख रहा है। अमीषा पटेल इस बार भी काफी मासूम लगी हैं। इस बार तारा सिंह हैंडपंप नहीं बल्कि हथौड़ा लेकर दुश्मनों पर वार करेगा।
ट्रेलर में चार चेहरों को ज्यादा स्क्रीन टाइम मिला है। सनी और अमीषा के बेटे बने एक्टर उत्कर्ष शर्मा के अलावा पाकिस्तानी फौज में जनरल बने एक्टर मनीष बाजवा भी काफी पावरफुल लगे हैं। ट्रेलर को जी स्टूडियोज ने जारी किया था, हालांकि कुछ ही देर में इसे हटा लिया गया। फिल्म 11 अगस्त को थिएटर्स में रिलीज होगी।