राजश्री प्रोडक्शन ने जियो सिनेमा के साथ मिलकर अपकमिंग फिल्म दोनों का टीजर जारी कर दिया है। इस फिल्म से सनी देओल के छोटे बेटे राजवीर देओल बॉलीवुड डेब्यू कर रहे हैं। वहीं उनके साथ न्यूकमर एक्ट्रेस पालोमा नजर आएंगीं। राजश्री प्रोडक्शन अपनी पारिवारिक माहौल वाली लव स्टोरी के लिए जाना जाता है, ऐसे ही फिल्म दोनों दो अनजान लोगों की नई पीढ़ी वाली खूबसूरत लव स्टोरी होगी।
राजश्री प्रोडक्शन के ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से फिल्म दोनों का टीजर जारी करते हुए लिखा गया है, ‘दो अनजान लोग जिनकी एक ही मंजिल है, उनके प्यार की मासूमियत का दोबारा स्वागत है। ये नया सफर सिनेमाघरों में जल्द ही आएगा। डायरेक्टर अविनाश बड़जात्या। स्टार कास्ट- राजवीर देओल और पालोमा ढिल्लों।’