इजराइल के बेंजामिन नेतन्याहू सरकार ने सोमवार को सियासी तौर पर एक बड़ी जीत हासिल की। इजराइली संसद (नीसेट) ने ज्यूडिशियल ओवरहॉल (न्यायिक सुधार) से जुड़े एक अहम बिल को पास कर दिया। ‘टाइम्स ऑफ इजराइल’ के मुताबिक- इस बिल के पास होने के बाद देश की कोई भी अदालत मोटे तौर पर सरकार या किसी मिनिस्टर द्वारा दिए गए ऑर्डर पर रोक नहीं लगा सकेगी।
इससे जुड़ी दो बातें शुरुआत में जान लेना जरूरी है। पहली- ज्यूडिशियल ओवरहॉल (या ज्यूडिशियल रिफॉर्म) एक लंबा प्रोसेस हैं और इसमें कई बिल पास होने हैं। सोमवार को सिर्फ एक बिल पास हुआ है। दूसरी- बिल में कुछ बदलाव किए गए हैं। मोटे तौर पर कहा जाए तो सरकार के फैसलों को अदालतें रोक तो नहीं पाएंगी, लेकिन ऐसा भी नहीं है कि सरकार अपनी मर्जी थोप सकेगी। उस हर आदेश के पीछे के कारण न सिर्फ बताने होंगे, बल्कि इन्हें साबित भी करना होगा।