प्रोड्यूसर संदीप सिंह टीपू सुल्तान पर फिल्म बनाने वाले थे। हालांकि उन्होंने इस प्रोजेक्ट से हाथ खींच लिया है। संदीप ने कहा कि जब से उन्होंने फिल्म बनाने की घोषणा की, तब से उन्हें धमकियां मिल रही थीं। संदीप ने लोगों से अनुरोध किया है कि वे उनके परिवार और दोस्तों को बुरा-भला न कहें।
जाहिर है कि संदीप ने कुछ वक्त पहले घोषणा की थी कि वे अपने फिल्म के जरिए टीपू सुल्तान का डार्क साइड ऑडियंस को दिखाएंगे। संदीप ने कहा था कि हमारी किताबों में टीपू जैसे शासकों को महान दिखाया जाता है, लेकिन असलियत में उसके अंदर बहुत सारी खामियां थीं।
संदीप ने कहा- परिवार को बुरा-भला कहने से बचें
संदीप सिंह ने एक स्टेटमेंट जारी कर लिखा- हजरत टीपू सुल्तान पर अब फिल्म नहीं बनेगी। मैं सभी भाइयों और बहनों से निवेदन करता हूं कि वे मेरे या मेरे परिवार को कुछ भी बुरा-भला कहने से बचें।
अगर मैंने अनजाने में किसी की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई है तो मैं ईमानदारी पूर्वक माफी मांगता हूं। मेरा इरादा किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं था। मैं सभी की धार्मिक मान्यता का सम्मान करता हूं। भारतीय होने के नाते, आइए हम हमेशा एकजुट रहें और हमेशा एक-दूसरे का सम्मान करें।