साउथ सुपरस्टार महेश बाबू और नम्रता शिरोडकर की बेटी सितारा घट्टामनेनी आज 11 साल की हो गई हैं। इस खास मौके पर नम्रता नेअपनी बेटी सितारा के जन्मदिन सेलिब्रेशन का एक खास वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिसमें सितारे अपने जन्मदिन के मौके पर महेश बाबू फाउंडेशन की लड़कियों को साइकिल बांटते हुई नजर आ रही हैं।
सितारा ने गिफ्ट की साइकिल
वीडियो में सितारा व्हाइट फ्रिल ड्रेस में दिखाई दे रही हैं। उन्होंने न सिर्फ उन लड़कियों को गिफ्ट दिया बल्कि उनके साथ केक भी काटा। सोशल मीडिया पर फैंस सितारा के इस वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं। वीडियो शेयर करते हुए नम्रता ने अपनी बेटी के लिए एक खूबसूरत सा नोट लिखते हुए उसकी विचारशीलता और प्यार से भरे बड़े दिल के लिए उसकी प्रशंसा की। नम्रता ने भी अपनी बच्ची पर प्यार बरसाया और कामना की कि वह अपनी शानदार यात्रा के दौरान कई सार्थक यादें बनाए रखे।